नई दिल्ली, (एजेंसी)। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंचकूला के विशेष सीबीआई न्यायाधीश को रणजीत सिंह के हत्या मामले में 26 अगस्त को फैसला सुनाने पर रोक लगा दिया है। यानी कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट का फैसला अब 26 अगस्त को नहीं आएगा। दरअसल, सीबीआई कोर्ट की कार्यवाही पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 27 अगस्त तक रोक लगा दी है। रणजीत सिंह हत्या मामले में डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर इस हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। फिलहाल बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह साध्वियों से दुष्कर्म मामले में रोहतक जेल में सजा काट रहे हैं।
आपको बता दें कि रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में बहस पूरी हो चुकी थी। माना जा रहा था कि 26 अगस्त को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी लेकिन अब इस पर रोक लग गई है। बुधवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान दोनों आरोपी राम रहीम और कृष्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। इसके अलावा तीन अन्य आरोपी कोर्ट में मौजूद थे। बचाव पक्ष के वकील ने फाइनल बहस के सभी कॉपी सीबीआई कोर्ट में जमा कर दिए हैं। कोर्ट ने सीबीआई से इस पर बहस करने के लिए कहा लेकिन जांच एजेंसी ने बहस नहीं की। इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त तक फैसला सुरक्षित रखा था। लेकिन अब हाई कोर्ट ने 27 अगस्त तक इस मामले की सुनवाई पर रोक लगा दी है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती