राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। बिहार विधान सभा के सत्र में विधायक श्रीकांत यादव ने शिक्षा विभाग का मामला उठाया है। बिहार विधान सभा के सत्र में विधायक श्रीकांत यादव ने मंत्री शिक्षा विभाग से पूछा कि सरकार वर्ष 2008-2009 व 2015-2016 में एकमा, मांझी और लहलादपुर प्रखण्ड के दर्जनों विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्चतर विद्यालयों में परिणत कर दिया गया। लेकिन पढ़ाई अब तक शुरू नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि अधिकांश उत्क्रमित उच्चतर विद्यालयों में शिक्षक, भवन और उपस्कर का अभाव है। विधायक ने मंत्री शिक्षा विभाग से पूछा है कि इन विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था कबतक सुचारू कर दिया जायेगा। शिक्षा विभाग से संबंधित इस महत्वपूर्ण मामले को विधायक श्रीकांत यादव के द्वारा बिहार विधान सभा में उठाये जाने से शिक्षक, छात्र व आम जनता में हर्ष व्याप्त है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम