मनींद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र सारण, छपरा ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में दिनांक 04/ 07/ 22 से 05/ 07/ 22 तक ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगादूत प्रशिक्षण राम जंगल सिंह इंटर कॉलेज, दिघवारा के सभागार में मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार सिंह, संस्थापक महासचिव के द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के तैलचित्र पर पुष्पार्जन एवं दीप प्रज्वलन कर गंगादूत प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। नीतीश कुमार, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे द्वारा अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं फलदार पौधे दे कर सम्मानित किया गया और मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा विद्यालय परिश्र में कदम और जामुन का पौधारोपण किया गया। प्रात:काल गंगादूत द्वारा प्रभातफेरी में जोश खरोस के साथ निर्मल गंगा अविरल गंगा, नमामि गंगे हर हर हर गंगे के नारों से पूरा परिषर गंगामय हो गया। शिव प्रकाश कुमार यादव ने गंगा गीत गा कर सब को सम्मोहित कर लिया। विषय प्रवेश राज्य प्रशिक्षक पारस नाथ यादव ने गंगा आरती, गंगा स्वच्छता रैली, प्रभात फेरी, गोष्ठी आयोजन, वृक्षारोपण, घाट की सफाई, कचरा प्रबंधन, डोर टू डोर पर प्रकाश डाला। गंगादूतों को मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में आवाहन किया कि आपके एवं समाज के बिना माँ गंगा को अविरल एवं स्वच्छ नही रखा जा सकता है। कचरा प्रबंधन, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता रैली के माध्यम से जन जागरूकता लायी जायेगी। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार ने संबोधन में नेहरु युवा केंद के युवा देश की रीढ़ हैं,देश को आज़ाद कराने में एक नरम दल एक गरम दल की दो धाराएँ एक साथ चल रही थी तब तक देश के युवा वर्ग ने हुंकार भरी और देश को आज़ाद कराया वैसे ही माँ गंगा को अविरल सतत प्रवाहिनी एवं स्वच्छ बनाने में आप गंगादूत का प्रशिक्षण के पश्चात महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के सहयोगी अमरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि भारत विश्वगुरु की श्रेणी में होते हुए भी सतत प्रवाहिनी माँ गंगा को स्वच्छ करने की ज़रूरत पर रही है, हम संकल्प लेते है कि जब तक रगों में खून रहेगा तब तक माँ गंगा को प्रदूषित नहीं होगा। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने रघुवीर सहाय के गीत “सुघर सुभूमि भईया भारत के देशवा से मोरे प्राण बसे हिम् खोह…” के गीत से सब को मंत्र मुग्ध और भावुक बना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिघवारा प्रखंड के विवेक कुमार सिंह, सोनपुर प्रखंड के आदित्य कुमार (राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवक), मौनी, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम