राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, नई दिल्ली सैलेश कुमार पाठक ने अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से वाराणसी मंडल के बनारस- सीवान रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) पकंज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियररजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त सैलेश कुमार पाठक ने सबसे पहले अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से बनारस स्टेशन से रवाना होकर वाराणसी– सीवान रेल खण्ड पर विद्युतीकरण एवं दोहरिकरण के मानक के अनुरूप विकास कार्यों यथा-इंटरलॉकिंग, केन्द्रीकृत पैनल, ब्लाक सेक्शन ,स्टेशन लिमिट्स, पावर सब स्टेशन, पावर सप्लाई सिस्टम, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, मल्टीआस्पेक्ट कलर लाइट सिगनल, सुचना बोर्ड एवं चेतावनी बोर्ड,बर्थिंग ट्रैक,ओवर हेड ट्रैक्शन, सिगनल ओवर लैप,फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, फेसिंग एवं ट्रेलिंग पॉइंट्स, समपार फाटक आदि की संरक्षा परखी। तदुपरांत इस रेल खण्ड की लाइन फिटिंग्स, संस्थापित नए सिगनलों टर्न आउट्स,बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लियरेंस तथा मानक के अनुरूप समपार फाटकों के बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन की जाँच की।
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त सैलेश कुमार पाठक ने रियर विण्डो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण करते हुये संरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेल खण्ड की रेलपथ जड़ाई,बैलास्ट फैलाई, ट्रैक अल्ट्रासाउंड, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड एवं काशन ऑर्डर आदि का निरीक्षण किया और संरक्षा के यथोचित मानदण्डों के अनुपालन पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस रेल रूट में पड़ने वाले विभिन्न सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया तथा परिचालनिक सुगमता एवं ट्रैक की क्षमता बढ़ाने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी