राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में बाइक से ठोकर मारकर तीन व्यक्तियों को गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सरेया रत्नाकर गांव निवासी वीरेंद्र राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मेरा भतीजा मनोज कुमार राय, उर्मिला देवी एवं एक छोटा बच्चा प्रीतम कुमार बाइक से अपने घर से मढ़ौरा जा रहे थे। जैसे ही भटौरा गांव स्थित लाल मोहन राय के घर के समीप पहुंचे कि एक बाइक चालक सुनील कुमार राय अपने बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आयें और मेरे भतीजे के बाइक में धक्का मार दिये। जिससे तीनों व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए, इस दौरान मेरे भतीजे मनोज कुमार राय का पैर टूट गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम