- बनकटा के सामाजिक कार्यकता ने नगर एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के पास अतिक्रमण हटाने का माँग की
राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। कोपा नगर पंचायत के कोपा बाजार में हुए अतिक्रमण मामले को लेकर सारण डीएम राजेश मिना का आदेश भी बेअसर है।नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डीएम के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अपने ढंग से परिभाषित कर अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। राष्ट्रीय राज्य मार्ग एन एच 531 कोपा मुख्य सड़क से कोपा बाजार जाने वाले रास्ते एवं कोपा बीच बाजार में दर्जनों दुकानदारों ने कच्चा एवं पक्का अतिक्रमण कर लिया गया है।डीएम के आदेश के बाद बाजार की पैमाइश करा 32 लोगों को अतिक्रमण हटाने का दो-दो बार नोटिस दिया गया था। मालूम हो कि कोपा बाजार पर अतिक्रमण का मामला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास 18 माह से चल रहा है। पहले तो जलालपुर सीओ मो. इकबाल अनवल ने बिना अतिक्रमण हटाये ही अतिक्रमण मुक्त का रिपोर्ट लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी की सौंप दिया था।लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी ने अंचलपाधिकारी के काले कारनामे को लेकर डाट भी पिलाई।बाद में इस मामले की सुनवाई डीएम के न्यायालय में पहुंचा। डीएम ने कोपा के नगर पंचायत पदाधिकारी रौशन कुमार को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था।आनन-फानन में 24 घंटा के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते हुए।नही हटाने पर पाँच हजार का आथिक जुमाना लगाने का नोटिस भी जारी कर दी।32 लोगों को नोटिश दिया गया था। कोपा के समाजिक कार्यकर्ता ने नगर पंचायत पदाधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाए हुए नगर एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के पास पत्र लिख कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।


More Stories
सोनपुर आयोजन क्षेत्र प्राधिकार का डीएम ने की बैठक, अब 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में होगा फैलाव
डीएम ने की साप्ताहिक समन्वय बैठक, दिये कई निर्देश
10 मई को होगा राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन