- अपर समाहर्त्ता को पूरे मामले की जाँच कर 28 अप्रैल तक स्पष्ट जाँच रिपोर्ट समर्पित करने का डीएम ने दिया निदेश
- जिला अवर निबंधक कार्यालय में पूर्व के वर्षों के अनुपलब्ध (मिसिंग) दस्तावेजों की सूची तैयार कर नगर निगम छपरा एवं सभी अंचलाधिकारियों को उपलब्ध कराने का दिया निदेश
छपरा(सारण)। विभिन्न माध्यम से समाहर्ता अमन समीर को जानकारी प्राप्त हुई की जिला निबंधन कार्यालय में पूर्व के वर्षों यथा-1960,1961, 1962 आदि के कुछ दस्तावेज कार्यालय में नहीं मिल रहे हैं एवं मिसिंग है। मिसिंग कुछ दस्तावेजों के रिकॉर्ड संख्या को आधार बनाकर फर्जी तरीके से जमीन की खरीद बिक्री कुछ लोगों द्वारा की जा रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार को इस मामले की गहनता से जांच सुनिश्चित करने का आदेश दिया है तथा 18 अप्रैल की संध्या तक स्पष्ट जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। जांच के क्रम में जो भी कर्मी/पदाधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने जिला अवर निबंधक, सारण को पूर्व के वर्षों के सभी मिसिंग दस्तावेजों की सूची 1 महीने के अंदर तैयार करने को कहा है। संपूर्ण सूची तैयार कर इसे छपरा नगर निगम एवं सभी अंचलाधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि भविष्य में कभी भी संदर्भित दस्तावेजों का संबंधित कार्यालय में उपयोग करने वाले लोगों पर कार्यालय प्रधान द्वारा विशेष निगरानी रखी जा सके तथा एक ही दस्तावेज का कई बार उपयोग करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके।


More Stories
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ की बैठक, 2 मई से ईवीएम एवं वी वी पैट की होगी प्रथम स्तरीय जाँच
गड़खा के साधपुर पंचायत बगही महादलित टोला में आयोजित विशेष विकास शिविर में जिलाधिकारी ने की शिरकत
गृह रक्षकों के 690 रिक्त पदों के लिए 35 हजार अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन, पारदर्शी तरीके से होगा शारीरिक दक्षता के परीक्षण