छपरा(सारण)। जिले के अवतार नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राणा प्रताप मंडल का ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गया है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर स्थित हराजी मोड़ (कल्लु चौक) SST चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे, अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। सुबह लगभग 03:45 बजे उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सूचित किया कि उनके सिर में अत्यधिक दर्द हो रहा है। इसके उपरांत वे शौचालय की ओर गए, जहाँ वे अचानक मूर्छित होकर गिर गये। थाना पुलिस टीम द्वारा उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रथम दृष्टया चिकित्सक द्वारा बताया जा रहा है कि उनकी मृत्यु ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है। घटना स्थल पर मृतक के नाक एवं कान से रक्तस्राव हो रहा था। घटना के संबंध में सारण पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया गया है, जो वर्तमान में अपने पैतृक आवास जिला सहरसा से सारण के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। पुलिस लाइन, सारण में सम्मानपूर्वक सलामी एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सारण पुलिस, पु०अ०नि० स्व० राणा प्रताप मंडल के असामयिक निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करती है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें।


More Stories
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम
Declaration about criminal cases
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार