छपरा(सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में चल रहे ईवीएम वीवीपैट के सीलिंग कार्य का मुआयना किया। उन्होंने यूनिवर्सिटी में चल रहे छपरा विधानसभा, गड़खा विधानसभा, बनियापुर विधानसभा तथा एकमा विधानसभा कुल चार विधानसभा के कमिशनिंग हाल में घूम-घूम कर कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने एकाग्रता व सावधानी के साथ चरणबद्ध तरीके से सीलिंग करने का निदेश देते हुए कहा कि कमीशनिंग जितने अच्छे से की जाएगी, मतदान के दिन उतनी ही कम परेशानी होगी। उन्होंने हर चरण पर चुनाव आयोग के एसओपी का पालन करने की बात कही। सीलिंग के बाद मशीनों को टैग कर बज्र गृह में रखे जा रहे ईवीएम को देखने के बाद उन्होंने रिजेक्ट और रिजर्व मशीनों को अलग से रखने की व्यवस्था करने का निदेश दिया। उन्होंने एक दिन में पर्याप्त संख्या में ईवीएम वीवीपैट सील करने का टारगेट कर्मियों को सौंपा। निरीक्षण के दौरान डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नीतेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शशि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
Declaration about criminal cases