छपरा(सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में चल रहे ईवीएम वीवीपैट के सीलिंग कार्य का मुआयना किया। उन्होंने यूनिवर्सिटी में चल रहे छपरा विधानसभा, गड़खा विधानसभा, बनियापुर विधानसभा तथा एकमा विधानसभा कुल चार विधानसभा के कमिशनिंग हाल में घूम-घूम कर कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने एकाग्रता व सावधानी के साथ चरणबद्ध तरीके से सीलिंग करने का निदेश देते हुए कहा कि कमीशनिंग जितने अच्छे से की जाएगी, मतदान के दिन उतनी ही कम परेशानी होगी। उन्होंने हर चरण पर चुनाव आयोग के एसओपी का पालन करने की बात कही। सीलिंग के बाद मशीनों को टैग कर बज्र गृह में रखे जा रहे ईवीएम को देखने के बाद उन्होंने रिजेक्ट और रिजर्व मशीनों को अलग से रखने की व्यवस्था करने का निदेश दिया। उन्होंने एक दिन में पर्याप्त संख्या में ईवीएम वीवीपैट सील करने का टारगेट कर्मियों को सौंपा। निरीक्षण के दौरान डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नीतेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शशि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि मौजूद थे।


More Stories
मुख्यमंत्री का अमर्यादित हरकत और शर्मनाक समर्थन
छपरा सदर प्रखंड के महाराजगंज पंचायत भवन में होगा विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
प्रत्येक गुरुवार को जिलाधिकारी उद्यमियों के साथ करेंगे संवाद, उनकी समस्याओं को दूर करने के लिये एवं उद्यम विकास के लिये किया जायेगा सक्रिय सहयोग