राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

जन संवाद में डीएम बोले: सरकारी योजनाओं से संबंधित फीडबैक पर गंभीरता से त्वरित कार्रवाई की जाएगी

छपरा(सारण)। रिविलगंज प्रखंड के प्रभुनाथ उच्च मा वि देवरिया में आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले भर के सभी पंचायतों में जिला ,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जन संवाद का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों/ प्रखंड समन्वय समिति/ युवा वर्ग/ महिला वर्ग/ सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक रूप से पिछड़े एवं कमजोर वर्गों / दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों को जानकारी प्रदान करते हुए इस संबंध में सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर उसका निराकरण करना है।

उपस्थित आमजनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की संबंधित पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य, आवास योजना, सड़क, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पेंशन योजना, उत्पाद विभाग, मत्स्य, कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, परिवहन,कृषि विभाग, सहकारिता विभाग पीएचईडी,महिला सुरक्षा आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी ने विस्तार से अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित आम जनों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी।

जिलाधिकारी अमन समीर ने यहां आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी, आम जनता का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि यह जन संवाद कार्यक्रम सभी जिलों के सभी पंचायतो में आयोजित हो रहा है। हम सभी प्रशासन के अधिकारी यहां पर आप सभी के बीच आये हैं। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि जन संवाद का मुख्य उद्देश्य पंचायत में महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वित किए जाने की वस्तु स्थिति जानने एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करने के साथ-साथ योजनाओं के संबंध में फीडबैक एवं आवश्यक संशोधन से संबंधित जानकारी लेना है। उन्होंने कहा कि आप सभी के बीच आकर के योजनाओं की वस्तु स्थिति से हम लोग रूबरू हो रहे हैं। आप सबों से योजनाओं से संबंधित प्रतिक्रिया एवं सुझाव को प्राप्त करने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर आज आप लोगों के बीच हम सभी अधिकारी उपस्थित हुए हैं। काफी खुशी है कि काफी बड़ी संख्या में लोग यहां सरकार की योजनाओं को सुनने एवं जानकारी लेने के लिए आए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रास्ता को और सुगम आवागमन स्थापित करने के लिए टोला संपर्क योजना के तहत एक टोला से दूसरे टोला तक जोड़ने का कार्य किया गया है।अब हर छोटी-छोटी गलियां से लेकर एक टोले से दूसरे टोले, एक गांव से दूसरे गांव, एक पंचायत से दूसरे पंचायत सड़क के माध्यम से जोड़कर आवागमन को काफी सुचारू बनाया गया है। हर घर बिजली के क्षेत्र में भी सरकार द्वारा हर छोटे-छोटे टोल कस्बे में भी बिजली उपलब्ध करवाया है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब 18 से 20 घंटे तक बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान समय में वार्ड स्तर पर सोलर से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सोलर लाइट लगने से सभी वार्डों के प्रमुख सड़क/ रास्ता भी अब रात्रि में चकाचक दिखती है। शहरों की तर्ज पर भी गांव में भी सभी सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान सरकार की काफी महत्वपूर्ण योजना है। वर्तमान समय में धीरे-धीरे जैसे जलवायु परिवर्तन हो रहा है जिसके कारण पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण के लिए तालाब, आहार, पोखर के माध्यम से पानी को संरक्षण किया जा रहा है ताकि आपके अगले पीढ़ी सुरक्षित रह सके। बड़े पैमाने पर पौधारोपण का कार्य भी किया गया है। हर गांव हर तोले में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत योजनाएं काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में हर वर्ग के लिए हर समुदाय के लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा कई सारे योजनाएं संचालित है एवं उन्हें क्रियान्वयन करवाया जा रहा है। आप सभी आमजन उन योजनाओं का भरपूर लाभ ले। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र के माध्यम से कंप्यूटर कोर्स एवं संवाद कला की पढ़ाई/ ट्रेनिंग दी जा रही है इसमें सभी युवा वर्ग हर हाल में इसका लाभ उठावें। वैसे युवा वर्ग जो बाहर पढ़ने की चेष्टा रखते हैं उन्हें राज्य सरकार द्वारा ₹4 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है इसका लाभ भी आप जरूर लें। इसी क्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके पश्चात बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में आम जनों को जानकारी विस्तार से दी गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि जीविका के महिलाओं को आज राज्य सरकार ने उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया है। आज सभी जीविका की महिलाएं आत्मनिर्भर हैं । वे अपनी आजीविका स्वयं चला रही हैं । इसके अलावा अन्य योजनाओं में महिलाओं को विशेष लाभ प्राप्त करने का अधिकार राज्य सरकार द्वारा दिया गया है। उन्होंने सभी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है। उसे हर हाल में आप सभी देखें एवं समझे इसके अलावा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की सोशल मीडिया यथा फेसबुक एवं ट्विटर के माध्यम से भी लगातार योजनाओं के बारे में बताया जाता है। इन सबों पर जिला प्रशासन की जानकारियां दी जाती है। उसका भी आप लोग भरपूर लाभ ले। आप सभी से अपील है कि आप स्वयं जागरूक बन कर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को अपने क्षेत्र के लोगों के बीच जरूर प्रचारित करें।ताकि उन्हें भी लाभ मिल सके। जीविका दीदियों , वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, नल जल, एवं आपदा के स्थिति में सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दी जाने वाली राशि एवं आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख तक निःशुल्क उपचार, आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के संबंध मे एवं लाभ लेने के लिए पात्रता , मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, जननी बाल सुरक्षा योजना, रेफरल सुविधा,सिटी स्कैन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आदि के बारे में आमजन को जानकारी दी गई।

शिक्षा ग्रहण करने के लिए अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अति पिछड़ा/ वर्ग पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक समुदाय के लिए हॉस्टलों में निःशुल्क समुचित व्यवस्था उपलब्ध की गई है ।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कई ग्रामीणों ने छोटी-छोटी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया एवं उसके समाधान के लिए पत्र भी दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल पहल करने को लेकर निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनसंवाद में आने वाली समस्याओं की निराकरण के स्थिति की समीक्षा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से भी की जाएगी। जन संवाद कार्यक्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ प्रखंड स्तरीय जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।