अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। महाराणा प्रताप दुनिया मे शौर्य और बहादुरी की मिसाल थे। उन्होंने अपने पराक्रम से मुगलों को नाकों चने चबा दिए थे, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही। वे महाराणा प्रताप की 425 वीं पुण्यतिथि पर अपने आवास पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वे अपने सिद्धांतों को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किए। उनके पराक्रम का लोहा खुद अकबर ने भी माना था जो कि उस समय पूरे भारत को अपनी मुट्ठी में करने का ख्वाब देखता था। इतिहास के पन्नों में सदा सदा के लिए अमर होने वाले महाराणा प्रताप के विचार भी उतने ही महान है जिससे आज भी लाखों करोड़ों लोग प्रेरणा लेते हैं। मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह निलेश कुमार सिंह, राजेश दूबे भी थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन