छपरा(सारण) जिले के जलालपुर में दो युवक को गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पश्चिम मकनपुर पोखड़े के पास की है। जहां शनिवार को सुबह में टहलने निकले लोंगो ने सड़क किनारे दो शव देखा। जिसके बाद वहां भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गईं है। लोंगो ने देखा की दो युवकों की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई। घटनास्थल से पुलिस ने एक मोटर साइकिल और दो मोबाईल बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेक दिया गया है। अपराधियों ने निर्मम तरिके से हत्या किया है। एक युवक की हाथ बांध कर गोली मारी गईं है। घटनास्थल से बरामद बाइक के आधार पर युवकों की पहचान की गयी है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी अशरफ और फारूक बताये जा रहें है। फिलहाल हत्या के कारणों एवं हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी