छपरा(सारण) जिले के जलालपुर में दो युवक को गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पश्चिम मकनपुर पोखड़े के पास की है। जहां शनिवार को सुबह में टहलने निकले लोंगो ने सड़क किनारे दो शव देखा। जिसके बाद वहां भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गईं है। लोंगो ने देखा की दो युवकों की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई। घटनास्थल से पुलिस ने एक मोटर साइकिल और दो मोबाईल बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेक दिया गया है। अपराधियों ने निर्मम तरिके से हत्या किया है। एक युवक की हाथ बांध कर गोली मारी गईं है। घटनास्थल से बरामद बाइक के आधार पर युवकों की पहचान की गयी है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी अशरफ और फारूक बताये जा रहें है। फिलहाल हत्या के कारणों एवं हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा