- जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी, स्वास्थ्य विभाग 05 से 24 सितम्बर तकचला रहा मिशन परिवार विकास अभियान
- अभियान के दौरान लोग परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी सुविधाओं का आसानी से उठा सकते हैं लाभ
राष्ट्रनायक न्यूज।
कटिहार (बिहार)। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय प्रांगण से 18 सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । सारथी रथ जिले के सभी क्षेत्रों में मिशन परिवार विकास अभियान की जानकारी देगा । जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास परिवार नियोजन के दो विकल्प स्थायी व अस्थायी उपलब्ध हैं । सभी दंपत्तियों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। लोग परिवार नियोजन के अस्थायी विकल्प से दो बच्चों के बीच आवश्यक अंतर रख सकते हैं जबकि स्थायी विकल्प के तौर पर प्रसव के साथ ही बंध्याकरण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। लोगों को अपने इच्छानुसार परिवार नियोजन के सुविधाओं का लाभ जरूर उठाना चाहिए। सारथी रथ को हरी झंडी दिखाते समय जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डॉ डी. एन. झा, डीपीएम डॉ. किशलय कुमार, केयर इंडिया डिटीएल बोहरा, परिवार नियोजन समन्यवक इमोन दास सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व सहयोगी संस्था के सदस्य उपस्थित रहे ।
05 से 24 तक मिशन परिवार विकास अभियान का किया जा रहा संचालन
सिविल सर्जन डॉ डी एन झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 से 24 सितंबर तक दो चरणों में मिशन परिवार विकास अभियान का संचालन किया जा रहा है। पहले चरण में 05 से 11 सितंबर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 11 सितंबर से 24 सितंबर तक इच्छुक दंपत्तियों को आवश्यक सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा । इसके लिए आज से सभी प्रखंडों में 18 सारथी रथ का संचालन किया गया है जिससे कि सभी लोगों तक इसकी जानकारी पहुँच सके और लोग इसका लाभ उठा सकें।
अभियान के दौरान लोग परिवार नियोजन का आसानी से उठा सकते हैं लाभ
डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने कहा कि लोग अपने स्थानीय आशा या एएनएम से परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों की जानकारी लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लोग परिवार नियोजन के लिए चिकित्सकीय सहायता भी ले सकते हैं। समय पर परिवार नियोजन की सुविधाओं का लाभ लेने से परिवार में माँ व बच्चे की सेहत बिल्कुल ठीक रहेगी।
परिवार नियोजन सुविधाओं के साथ लाभार्थियों को दिया जाता है प्रोत्साहन राशि
केयर इंडिया डिटीएल प्रदीप बोहरा ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के सभी स्थायी व अस्थायी सुविधाएं उपलब्ध हैं । इसका लाभ लेने पर सरकार द्वारा लाभार्थियों और इसके लिए जागरूक करने वाले उत्प्रेरक को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में पुरुष नसबंदी कराने पर लाभार्थी को 3000/- व उत्प्रेरक को 400/- की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000/- व उत्प्रेरक को 300/-, प्रसव उपरांत बंध्याकरण पर लाभार्थी को 3000/- व उत्प्रेरक को 400/-, प्रसव उपरांत कॉपर-टी लगाने पर लाभार्थी को 300/- व उत्प्रेरक को 150/-, गर्भपात उपरांत कॉपर-टी लगाने पर लाभार्थी को 300/- व उत्प्रेरक को 150/-, गर्भनिरोधक सुई (अंतरा) का लाभ उठाने पर लाभार्थी को 100/- व उत्प्रेरक को 100/- की सहायता राशि प्रदान की जाती है।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण