छपरा(सारण)। परसा विधायक छोटेलाल राय से प्राप्त याचिका के आलोक में दरियापुर प्रखंड के बजहियाँ पंचायत में पंचयात स्तर से क्रियान्वित योजनाओं की जाँच प्रखंड विकास पदाधिकारी दरियापुर से कराई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन में बजहियाँ पंचायत की कुछ योजनाओं में अभिकर्ता रंजीत राम, पंचयात सचिव द्वारा बगैर कार्य कराये राशि की निकासी किये जाने की पुष्टि की गई।
रामपुर के वार्ड नं 1 में नाला निर्माण, श्यामचक वार्ड नं 8 में नाला निर्माण, कोचवारा में वार्ड नं 13 में पीसीसी कार्य में बगैर कार्य कराये राशि की निकासी की गई है। साथ ही तत्कालीन पंचायत सचिव रंजीत राम द्वारा बेला एवं बजहियाँ पंचायत के सम्पूर्ण योजना अभिलेखों का प्रभार वर्त्तमान पंचायत सचिव को नहीं सौंपा गया है।
जाँच प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी ने दरियापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु निदेश दिया गया है:
1) संबंधित मुखिया एवं पंचायत सचिव के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करें
2) संबंधित पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ में आरोप गठित करें
3)संबंधित मुखिया के विरुद्ध पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजें
4) राशि की वसूली 15 दिनों में नहीं होने की स्थिति में नीलाम पत्र वाद दायर कर वसूली हेतु कार्रवाई करें


More Stories
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ
सरकारी कार्यालयों की सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियों के कंधों पर, 80 से अधिक महिलाओं को मिला रोजगार