- चमार रेजिमेन्ट को बहाल करने को ले प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर होगा आंदोलन
छपरा(सारण)। चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिला कमिटी गठन करने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमा सम्राट की अध्यक्षता में जिले के मढ़ौरा प्रखंड के जवनियां गांव में बैठक की गई। जिसमें संगठन की विधिवत संरचना तैयार को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। इसमें सर्वसम्मती से संगठन का विस्तार करने के लिए सहमति बना और लोकतांत्रिक तरीके से संघीय चुनाव प्रणाली के तहत संगठन के विभिन्न पदों पर चुनाव कराया गया है। जिसमें दिलीप कुमार प्रभाकर को सर्वसम्मती से जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, समाजेसवी वीर आदित्य को जिला सचिव तथा कुन्दन कुमार को जिला मीडिया प्रभारी चुना गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सम्राट ने आलोक टाइटलर को प्रदेश सचिव पर पर नियुक्त किया है। इस मौके पर बैठक में उपस्थित लोगों ने नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने नवचयनित जिलाध्यक्ष को सारण जिला के सभी प्रखंडों में जल्द से जल्द कमीटी गठित करने के लिए आवश्य सुझाव दिये। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश में आजादी के पहले वर्ष 1943 में चमार रेजिमेन्ट का गठन किया गया था, जिसने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। लेकिन देश में आजादी मिलने के उपरान्त चमार रेजिमेन्ट को भंग कर दिया गया। उन्होंने कहा कि देश में पुन: चमार रेजिमेन्ट को बहाल करने के लिए पुरे सुबे में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा एवं चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। ताकि देश में फिर से चमार रेजिमेन्ट को बहाल किया जा सके। वक्ताओं ने कहा क चमार रेजिमेन्ट हमारा अधिकार है, जिसे हरहाल में प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अनुसूचित जाति समुदाय पर काफी अत्याचार बढ़ा है, पहले लोग डायरेक्ट छुआ-छुत, भेदभाव करते थे। लेकिन आज के समय में प्रारूप बदल कर भेदभाव किया जा रहा है। समाज में तेजी से कुप्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि अनुसूचित जाति समुदाय के रविदास समाज का विकास रोका जा सके। कहा कि आज जरूरत है रविदास समाज में लॉबी को प्रबल बनाना ताकि समाज में हो रहे अत्याचार, भेदभाव को प्रबलता से रोका जा सके। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चमार रेजिमेन्ट को पंचायत एवं बूथ स्तर पर मजबूत एवं धारदार बनाया जाएगा और चमार रेजिमेन्ट को बहाल करने के लिए प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। जिससे देश की गुंगी-बहरी सरकार हमारी मांगों को जल्द से जल्द पुरा करते हुए चमार रेजिमेन्ट को पुन: बहाल कर सके। इस मौके पर रविदास समाज के दर्जनों लोगों ने चमार रेजिमेन्ट बहाल करों संघर्ष मोर्चा की सदस्यता ग्रहण किया एवं कदम से कदम मिलाकर चमार रेजिमेन्ट बहाल करने के लिए शपथ लिया। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता सागर राम, सरोज कुमार, नीरज निराला, ओम प्रकाश, इंदर कुमार राशिद, विकाश राव, अजीत कुमार, गंगा सागर, मंटू कुमार सिंह, संतोष झा, मनोज कुमार, रोहित कुमार, उपेंद्र कुमार, मनीष महतो, हरेंद्र महतो, अभिषेक अवि, विक्की सागर, वार्ड, एस आर चाचा, अर्जुन कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम