- 89 हजार 643 मृत, एक लाख सात हजार 927 शिफ्टेड और 25 हजार 807 लोगों के नाम दोहरी प्रविष्टि में
छपरा(सारण)। जिले में अबतक कुल 28 लाख 60 हजार 728 यानी 91.28 प्रतिशत निर्वाचकों के एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं। 8.45 प्रतिशत लोग एएसडी में मार्क किए गए हैं। अब शेष एक दिन में केवल आठ हजार 686 अर्थात 0.27 फीसद फॉर्म अपलोड किए जाने हैं। सभी पात्र लोगों के नाम निर्वाचक सूची में जोड़े जाने का ध्येय लगभग अपनी पूर्णता पर है।
यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि सभी पात्र मतदाताओं को एक अगस्त को प्रकाशित होने वाली ड्रॉफ्ट मतदाता सूची में शामिल किया जाए। जिला में सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों द्वारा नियुक्त 6683 बीएलए, 9117 वालंटियर्स, 3039 बीएलओ और 304 बीएलओ सुपरवाइजर सहित पूरी चुनाव मशीनरी कार्य को अंतिम रूप देने में पूरी तन्मयता से लगी हुई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने विगत 18 जुलाई को बैठक कर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ऐसे निर्वाचकों की विस्तृत विधानसभा वार सूची साझा की थी जिनके एन्यूमरेशन फॉर्म प्राप्त नहीं हुए थे।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने भी राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर अपने बीएलए के माध्यम से बीएलओ को सहयोग करने और फॉर्म वितरण और कलेक्शन में सहयोग की अपील की थी।
मतदान केंद्र स्थल पर कथित तौर पर मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित या दोहरी प्रविष्टि और अनुपस्थित लोगों के नाम बीएलओ के माध्यम से प्रदर्शित किए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के एसआईआर आदेश के अनुसार एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। साथ ही उसी दिन से एक सितंबर तक दावा आपत्ति किए जा सकेंगे। किसी भी निर्वाचक या किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को एक अगस्त से एक सितंबर तक पूरे एक माह का समय मिलेगा, ताकि वे यदि कोई पात्र मतदाता बीएलओ/बीएलए द्वारा छूट गया हो तो उसका नाम जुड़वा सकें, या यदि कोई गलती से शामिल कर दिया गया हो तो उसका नाम हटवा सकें, या किसी अन्य प्रकार की त्रुटि में सुधार करा सकें।
न्यूमेरिक्स
कुल निर्वाचक- 3134108
डिजिटाइज्ड किए गए फॉर्म – 2860728
सम्भवतः मृत- 89643
सम्भवतः स्थायी रूप से स्थानांतरित- 107927
दोहरी प्रविष्टि- 25807
शेष फॉर्म- 8686


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि