छपरा(सारण)। सेवा कुटीर सारण के कर्मियों द्वारा 29 सितंबर 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति को सारण जिले में भटकते हुए भिक्षाटन करते हुए पाया गया, जिसकी मानसिक स्थिति अस्थिर थी। जांच के उपरांत उस व्यक्ति की पहचान असलम, निवासी रतसरकला वार्ड संख्या 10, चन्द्रशेखर नगर, थाना गढ़वाल, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई।
कुटीर में आने के पश्चात असलम की समुचित देखभाल, भोजन, उपचार एवं परामर्श की व्यवस्था की गई। सेवा कुटीर के कर्मियों ने उनसे मानवीय व मित्रवत व्यवहार करते हुए उनके घर का पता प्राप्त किया। तत्पश्चात क्षेत्र समन्वयक द्वारा सत्यापन कर उनके परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया।
आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को विधिवत प्रक्रिया के अंतर्गत असलम को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक राहुल कुमार, जिला प्रबंधक नीलू कुमारी, परियोजना प्रबंधक रवि कुमार एवं गृह अधीक्षक राकेश रंजन सिंह की उपस्थिति रही।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि सेवा कुटीर का उद्देश्य असहाय, भटके हुए एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें सम्मानपूर्वक उनके परिवार से पुनः जोड़ना है। उन्होंने समाज के लोगों से भी अपील की कि ऐसे असहाय व्यक्तियों की सूचना तुरंत संबंधित प्रशासन या सेवा कुटीर को दें, ताकि उन्हें सुरक्षित सहायता मिल सके।


More Stories
डीएम ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत