विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में मतदाता परिचर्चा, क्वीज प्रतियोगिता एवं मतदाता संवाद का हुआ आयोजन
छपरा(सारण) जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में सारण जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग एवं पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस रिसर्च नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता परिचर्चा, संवाद एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉक्टर गजेंद्र कुमार, प्रोफेसर डॉ लाल बाबू यादव, सीपीएस निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह, वक्ता डा सोनाली सिंह, स्वीप कोषांग के संतोष कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित: प्रभारी कुलपति
मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित इस परिचर्चा को संबोधित करते हुए प्रभारी कुलपति डॉक्टर गजेंद्र कुमार ने भारतीय संविधान और लोकतंत्र के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा क्या संविधान में निहित प्रावधान के आलोक में भारत के सभी नागरिकों के दायित्व एवं कर्तव्य को बताया। उन्होने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। आने वाले चुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
एक मत से होती है जीत और हार : डा लाल बाबू यादव
वही प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित प्रोफेसर डॉ लाल बाबू यादव ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि एक मत से जीत और हार होती है। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में ऐसे कई उदाहरण है जो इस वाक्य को सबल प्रदान करते हैं।
परिचर्चा में शामिल छात्रों को संबोधित करते रहे हुए श्री यादव ने संविधान निर्माण उसके तहत मिले अधिकार, नागरिक कर्तव्य एवं लोकतंत्र में सबों की भागीदारी विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
शहरी निर्वाचक भी शत प्रतिशत मतदान कर निभाए अपना कर्तव्य: संतोष
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संतोष कुमार ने स्वीप गतिविधि और उसके उद्देश्य से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने विगत चुनाव में वीटीआर की जानकारी दी और बताया कि प्रयास के बावजूद शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत औसत से भी कम रहा है लेकिन इस चुनाव में सभी को प्रयास करके शत प्रतिशत निर्वाचक को मतदान केंद्र पहुंचाना है। जिससे कि सारण में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो सकें।
उन्होने युवाओं से कहा कि भारत का कोई भी युवा जिसकी 18 वर्ष की उम्र सीमा हो जाती है वह निर्वाचक सूची में अपना नाम दर्ज करा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ecinet मोबाइल ऐप के माध्यम से नए मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते है। श्री कुमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य ही है आगामी 6 नवंबर को सभी निर्वाचकों को उनके घर से मतदान केंद्र पर जाने के लिए प्रेरित करना। इस दौरान उपस्थित छात्रों को मतदाता संकल्प शपथ दिलाया गया। साथ ही यह आह्वान किया गया कि आगामी 6 नवंबर को अपने-अपने अभिभावक एवं आस-पास के सभी निर्वाचकों को मतदान केंद्र पर भेजने का कार्य करेंगे।
बेहतर समाज के निर्माण के लिए मतदान जरूरी: डा सोनाली सिंह
परिचर्चा में वक्ता डा सोनाली सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता के अधिकार विषय पर अपनी बातों पर रखते हुए कहा कि मतदान एक प्रक्रिया है। जहां एक निर्वाचक अपने मताधिकार का प्रयोग कर समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपना योगदान मतदान के जरिए देता है। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में एक एक मत का अहम योगदान है। लेकिन ज्यादातर निर्वाचक मतदान के दिन घोषित छुट्टी का आनंद लेते है जबकि उस दिन हमे अपने कर्तव्यों के निर्वहन करना अति आवश्यक है। जिससे कि हम बेहतर समाज और सरकार की स्थापना कर सकें।
क्विज प्रतियोगिता में निशांत ने पाया प्रथम स्थान
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संचालक भंवर किशोर द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों से निर्वाचन की प्रक्रिया, मतदान, भारतीय संविधान में लोकतंत्र के विषयों पर प्रश्न पूछे गए। क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रतनपुरा के निशांत कुमार साह, द्वितीय पुरस्कार पूर्वी हेमनगर की श्रेया श्रीवास्तव तथा तृतीय पुरस्कार उतरी दहियांवा टोला के जीशु सिंह ने प्राप्त किया। जिसे उपास्थित अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के तीसरे सत्र में मतदाता संवाद का अयोजन किया गया। जिसमें मतदान की आवश्यकता और उसके वर्तमान पहलू, संसोधन की आवश्यकता विषय पर प्रतिभागियों के विचार व्यक्त किए गए।
सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए बदलते परिवेश और आधुनिकीकरण में मतदान के नियम में संशोधन और मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए नए संशोधनों की आवश्यकता जताई। वहीं इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुल सचिव नारायण दास, परीक्षा नियंत्रक अशोक मिश्रा, विश्वविद्यालय समन्वयक अजीत तिवारी, भंवर किशोर, पाटलिपुत्र इंस्टिट्यूट के बृज किशोर शाहिद विभिन्न विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र एवं छात्राएं शामिल थे।


More Stories
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम
Declaration about criminal cases