सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द
छपरा(सारण)। बिहार विधान सभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रत्याशियों के नामांकन की संवीक्षा आयोजित की गयी। संवीक्षा की कार्रवाई सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए समान्य प्रेक्षकगण की उपस्थिति में की गयी। नामनिर्देशन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तक कुल 133 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा था। संवीक्षा के क्रम में कुल 24 नामांकन पत्र रद्द हुए। इस प्रकार कुल 109 प्रत्याशियों के पर्चे सही पाए गए। 113 – एकमा में कुल 10 पर्चों में एक भी नामांकन रद्द नहीं किया गया। 114- माँझी में कुल 15 में 03 नामांकन रद्द किए गए। 115 – बनियापुर में कुल 11 में 03 नामांकन रद्द किए गए। 116 – तरैयां में कुल 14 में कोई नामांकन रद्द नहीं किया गया। 117- मढ़ौरा में कुल 13 में 04 नामांकन रद्द किए गए। 118- छपरा में कुल 16 में 06 नामांकन रद्द किए गए। 119- गरखा में कुल 16 में 02 नामांकन रद्द किए गए। 120 – अमनौर में कुल 16 में 03 नामांकन रद्द किए गए। 121 – परसा में कुल 12 में कोई भी नामांकन रद्द नहीं किया गया। जबकि 122 – सोनपुर में कुल 11 में 03 नामांकन रद्द किए गए।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस