जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2021-22) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिल्ली। यदि आपका बालक/बालिका कक्षा 5 वी में अध्ययनरत है और आप सत्र 2021-22 में उसका एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। NVS द्वारा इस बार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में बदलाव कर सरल बनाया है, JNVS Entrance Exam 2020-21 की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।
Navodaya Entrance Exam Date (नवोदय प्रवेश परीक्षा तिथि): 10-04-2021 (Saturday)
आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे। जो इस प्रकार हैॅ।-
1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर सहित अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है इस वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है।
2. आवेदक की फोटो
3.आवेदक के हस्ताक्षर
4. परिजन के हस्ताक्षर
आवश्यक योग्यताएँ-
आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए।
आवेदक की जन्म तिथि
01-05-2008 से 30-04-2012 https://navodaya.gov.in/nvs/en/Admission-JNVST/Admission-Notifications/
(दोनों तिथियाँ भी शामिल)
आवेदन की अंतिम तिथि
30-11-2020
परीक्षा की तिथि
10-04-2021
समय 11:30 AM


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज