मांझी/सारण। आदर्श उच्च विद्यालय कोहड़ा के शिक्षक 48 वर्षीय बबलू शर्मा का गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। खगड़िया जिला निवासी बबलू शर्मा उच्च विद्यालय कोहड़ा में संस्कृत विषय के शिक्षक पद पर कार्यरत थे। वे अपने परिवार के साथ डेरा लेकर रह रहे थे। सुबह में अचानक बेचैनी महसूस होने पर उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी रेशमी कुमारी के अलावें एक पुत्री व तीन पुत्र हैं। शिक्षक के निधन की खबर सुन कर क्षेत्र में शोक की लहर है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार शर्मा, रंजीत कुमार, प्रकाश सिंह झुन्नू, बालकेश्वर मिश्रा, मृत्युजंय सिंह, संजय शर्मा आदि सहित डॉ. जमीर, सैफुद्दीन आलम, ओम प्रकाश कुशवाहा आदि ने शोक व्यक्त किया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन