राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पोषण अभियान अंतर्गत पोषण समिति कि बैठक उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में सभागार कक्ष में संपन्न हुई।जिसमे उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि सभी विभाग पोषण से सम्बंधित योजनाओं का क्रियान्वयन विभागीय दिशानिर्देशों के अनुसार ससमय करना सुनिश्चित करे ताकि कुपोषण को दूर कर सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके। इसमें सभी विभागों कि भागीदारी अहम है तथा इसे जनआंदोलन बनाकर जन- जन को पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु सभी विभाग अपना महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करे ताकि सारण जिला को सुपोषित सारण बनाया जाय।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी विभाग के पदाधिकारी, प्रतिनिधि को बताया गया कि प्रतिवर्ष 1- 30 सितम्बर तक पोषण माह मनाया जाता है, जिसमे प्रत्येक स्तर पर पोषण से सम्बंधित विभिन्न प्रकार कि गतिविधियाँ की जाती है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से अपने अधीनस्थ पदाधिकारी, कर्मी को विभागीय कैलेण्डर के अनुसार प्रत्येक स्तर पर गतिविधियों का ससमय आयोजन कराते हुए इसे जन आंदोलन डैशबोर्ड पर इंट्री किया जाना है ताकि सारण जिला पोषण माह के गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग का इसमें मुख्य भूमिका है जबकि अन्य विभागों को जन समुदाय में पोषण सम्बन्धी प्रचार- प्रसार में अहम भूमिका निभाना है। सभी विभाग पोषण से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के गतिविधि को करे ताकि लोगो में पोषण के प्रति जागरूकता बढे। इस बैठक में उपेंद्र ठाकुर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जीविका, केयर इंडिया के पदाधिकारी तथा पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह, जिला परियोजना सहायक आरती कुमारी आईसीडीएस के प्रधान लिपिक अरविंद मिश्रा, निखिल कुमार आदि उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन