- हत्या और हत्या के प्रयास के कांडो में 14, मद्यनिषेध के कांडो में 45 अभियुक्तों की गिरफतार के साथ 633 लीटर अवैध शराब किया गया जप्त
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के दिए गए निर्देश के आलोक में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 को लेकर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए,19 से 21 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाकर कुल 87 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें एक देशी कट्टा के साथ 01 कारतूस का खोखा, 09 मोटरसाईकिल, 01 बोलेरो, एक सूमो विक्टा, 02 कार, 01 टेम्पू, 02 बैनर, 04 स्पीकर, 01 साईकिल के साथ कुल 633.725 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। इस बाबत आपको बताते चले कि गुप्त सूचना के आधार पर 19 सितम्बर को मकेर थानान्तर्गत पूरे छपरा मोड़ से 04 मोटरसाईकिल एवं 01 साईकिल के साथ दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर 20 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। वहीं परसा थानान्तर्गत पचलख से 06 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 40 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। 21 सितम्बर को मॉझी थानान्तर्गत मठिया पंचायत में आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में प्रचार वाहन अल्टो कार -01 एवं चुनाव प्रचार हेतु स्पीकर -02 जप्त करते हुए मुखिया प्रत्यासी सुनैना देवी पर प्राथमिकि दर्ज की गई। उसी दिन खैरा/ नगरा ओ० पी० थानान्तर्गत 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 100 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त किया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन