- यूनिसेफ सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क की वार्षिक समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन
- नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने पर हुई चर्चा
- उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मियों को डीआईओ ने किया सम्मानित
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आम जनमानस को सरकारी स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने में यूनिसेफ द्वारा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है। ग्रामीण स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य जानकारी उपलब्ध कराने में यूनिसेफ की सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क द्वारा लोगों को सहयोग किया जाता है। यूनिसेफ द्वारा किए गए साल भर की कार्यों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। आयोजित बैठक में डीआईओ ने सभी यूनिसेफ सोशल मोबिलाइजर को लोगों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जागरूक करवाने के लिए धन्यवाद देते हुए आगे भी बेहतर सहयोग करने की अपील की। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंदेश्वर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट संचालित हैं। उन सभी प्रोजेक्ट में यूनिसेफ का कहीं न कहीं भूमिका अदा की जाती है। इस दौरान यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी के द्वारा पीपीटी के माध्यम से एक वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया तथा आने वाले समय में किये जाने वाले कार्यों की चर्चा की गयी।इस बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, सीवान के एसएमसी पीएन सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
कोरोना काल में भूमिका रही महत्वपूर्ण:
डीआईओ ने कहा कि वर्तमान में हमारे देश में चल रहा कोविड-19 महामारी में भी जिले में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने में यूनिसेफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पहले लोगों को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने से लेकर संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को कोविड-19 टीका लगाने के लिए जागरूक करने में यूनिसेफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आगे भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न परियोजनाओं में यूनिसेफ से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा है जिससे कि जिलेवासियों को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराई जा सके।
नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करना जरूरी :
डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि यूनिसेफ द्वारा बहुत से स्वास्थ्य प्रोजेक्ट्स में भूमिका निभाई जाती है। जिस तरह कोविड में इसके सहयोग से जिला पहले स्थान पर है उसी तरह अन्य प्रोजेक्ट में भी तेजी लाने की जरूरत है। विभिन्न स्वास्थ्य प्रोजेक्ट्स में रूटीन इम्यूनाइजेशन, भीएचएसएनडी में भी उसी तरह से मेहनत करने की जरूरत है। सोशल मोबिलाइजेशन से इसमें तेजी आएगी। इसलिए इसे पूरी गंभीरता से किया जाना चाहिए।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित:
इस दौरान कोरोना काल समेत अन्य कार्यक्रमों में यूनिसेफ के एसएमसी तथा बीएमसी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी और डीपीएम के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा आगे भी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में निरंतर सहयोग की अपील की गयी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन