- अमनौर विधान सभा के मध्य विद्यालय परमानंद छपरा मतदान केंद्र के हैं बीएलओ
छपरा(सारण)। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में सबसे पहले गणना फॉर्म अपलोड करने वाले बीएलओ बनने का श्रेय सेराज आलम को प्राप्त हुआ है। श्री आलम अमनौर विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या 23 मध्य विद्यालय परमानंद छपरा के बीएलओ हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं से वापस प्राप्त गणना फॉर्म को अपलोड करने की सुविधा मंगलवार की शाम बीएलओ ऐप पर शुरू की गयी। सुविधा शुरू होते ही श्री आलम ने तीन फॉर्म अपलोड कर सारण में जारी इस महाअभियान को पूर्णता की ओर गति प्रदान किया। उनकी इस उपलब्धि पर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद सिंह गुंजियाल ने उन्हें विशेष रूप से शुभकामना प्रेषित किया है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर, अमनौर के ईआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने भी प्रथम बीएलओ बनने पर आलम को बधाई देते हुए अन्य बीएलओ को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही है। जिलाधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से अभियान को गंभीरता से लेते हुए अपना सत्यापन अवश्य कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बीएलओ और उनके साथ लगाए गए वॉलंटियर के माध्यम से घर-घर जाकर पूर्व से भरे हुए गणना फॉर्म का वितरण प्रारम्भ कर दिया गया था। अब कलेक्शन और अनलोडिंग भी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने आम लोगों से आग्रह करते हुए बताया कि बीएलओ पहले आपका या माता पिता का नाम 2003 की मतदाता सूची से वेरिफाई करेंगे। नाम होने पर उसे मान्य प्रमाण पत्र माना जाएगा। इसके अलावा आयोग ने 11 प्रकार के कागजात को मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि कोई मतदाता स्वयं भी voters.ici.gov.in वेबसाइट पर अपना फॉर्म डाउनलोड और स्वसत्यापित कर अपलोड भी कर सकते हैं।


More Stories
सरकारी कार्यालयों की सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियों के कंधों पर, 80 से अधिक महिलाओं को मिला रोजगार
बनियापुर में राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित होगा पुस्तक वितरण सम्मान समारोह
समाहरणालय में स्थापित किया गया वाल ऑफ डेमोक्रेसी