विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के हवाले से दिए आवश्यक निदेश
छपरा(सारण)। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ की गतिविधियों का निरीक्षण करने हेतु जिलाधिकारी श्री अमन समीर बुधवार को नगरा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने मौके पर मतदाताओं से वापस प्राप्त गणना फॉर्म को बीएलओ ऐप से अपलोड करने की प्रक्रिया को लाइव देखा। बीएलओ प्रिंस कुमार ने पूरी प्रक्रिया को चरणवार कर के दिखाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक चरण में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। उन्होंने फोटो अपलोड करते समय उसे कम एमबी का रखने की सलाह दी। इससे अपलोडिंग जल्दी होगी और समय बचेगा। मौके पर उपस्थित अन्य बूथ लेवल अधिकारियों से उन्होंने पूछा कि 2003 के मतदाता सूची से कितने लोगों का सत्यापन हो पा रहा है। बीएलओ ने बताया कि 60 प्रतिशत ऐसे मतदाता मिल रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे कार्य में आसानी होगी। मगर सत्यापन के लिए गणना फॉर्म पर स्पष्ट अंकित करें कि मतदाता सूची के किस भाग और क्रम पर उनका या उनके संबंधी का नाम है। इसके लिए उन्होंने बीडीओ श्री अनुभव कुमार को एक मोहर बनाने की सलाह दी। ताकि सभी रिपोर्ट में एकरूपता और स्पष्टता रहे। उन्होंने निदेश दिया कि हाऊस टु हाऊस भ्रमण में गणना फॉर्म वितरण के समय ही लोगों को उन्हें पुनः वापस प्राप्त करने का समय दे दें। इससे फॉर्म के खोने आदि की संभावना नहीं रहेगी। फिल्ड में स्लो इन्टरनेट की समस्या पर उन्होंने कहा कि फॉर्म लेकर प्रखंड मुख्यालय लौटेंगे जहाँ हाई स्पीड वाईफाई की सुविधा होगी। उन्होंने प्रतिदिन फॉर्म कलेक्शन और उसी दिन अपलोड करने का निदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल को उन्होंने निदेश दिया कि फॉर्म वितरण, कलेक्शन, सत्यापन और अपलोडिंग का एक एसओपी बना कर जिले के सभी बीएलओ को उपलब्ध करावें, सभी एईआरओ को वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश देने और 2003 के मतदाता सूची की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने का कार्य करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार, बीएलओ एकबालुर रहमान, मसुदुल हसन अंसारी, अनिल कुमार प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, रोहित दास आदि उपस्थित थे।


More Stories
सरकारी कार्यालयों की सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियों के कंधों पर, 80 से अधिक महिलाओं को मिला रोजगार
गणना फॉर्म अपलोड करने वाले प्रथम बीएलओ बने सेराज आलम
बनियापुर में राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित होगा पुस्तक वितरण सम्मान समारोह