राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी के नेतृत्व में छपरा नगर निगम के वार्ड 30 के राशन कार्ड से वंचित लोगो ने एसडीओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। नेतृत्वकर्ता मो इदरीसी ने कहा कि सैकड़ो गरीब हैं। जो ब्लॉक और एसडीओ ऑफिस का चक्कर 5-7 महीना से लगा रहे हैं। ब्लॉक जाओ तो एसडीओ ऑफिस भेज दिया जा रहा और यहा आओ तो ब्लॉक जाने को कहा जा रहा है। जिससे आम गरीब जनता बहुत परेशान है और आने जाने में आर्थिक हानि भी हो रही। आज अनुमण्डल कार्यालय आकर प्रदर्शन किया गया एसडीओ साहब के चुनाव कार्य मे व्यस्थ होने के वजह से एसडीओ ऑफिस के एस्टोनो के दिशा निर्देश में अनुमंडल कार्यालय स्थित सप्लाई ऑफिस में कई लोगो का राशन कार्ड की कॉपी प्रिंट कर के दी गई और दर्जनों आवेदन ब्लॉक से नही आने की बात बताई गई जिस वजह से राशन कार्ड नही बन सका। संस्थापक महासचिव ने कहा कि अगर अब जल्द से जल्द ज़रूरतमंदों का राशन कार्ड बना कर नही दिया गया तो ब्लॉक का घेराव किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रसाशन की होगी। प्रदर्शनकर्ताओं में मो इस्तियाक अहमद, सगीर अंसारी, शाहजहां बेगम, गुड़िया बानो परवीन अरशद हुसैन, मरियम हज्जन आलम, मुमताज आलम, सहाना परवीन आदि शामिल रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन