- फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच गिरे खून के नमूने और जुटाएं महत्वपूर्ण साक्ष्य
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के अरना पंचायत के बलुआ टोला गांव में रविवार की सुबह प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी की लोहे की खोनती से निर्मम तरीके से हत्या कर शव को गायब करने का आरोप प्रेमी के परिजनों के द्वारा लगाया था जिस पर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दारोगा राजेश कुमार रंजन ने दल बल के साथ पहुंच मामले की जांच-पड़ताल की थी वही घटना में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने खोजी कुत्ते के साथ पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया और आस पास के चवर की सघन जांच पड़ताल की गई। पर घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रेमी का शव या वह कहा हैं या किस स्थिति में है इसका पता नहीं लगा सकी है। वही घटना के दुसरे दिन सोमवार को मुजफ्फरपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच घटनास्थल पर गिरे खून के नमूने और महत्वपूर्ण साक्ष्य इक्कठा किया। वही सूत्रों से पता चला कि थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव निवासी राजकुमार साह के पुत्र मुन्ना साह का बगल के ही धर्मनाथ ठाकुर उर्फ लंगर ठाकुर की पुत्री से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमें दर्जनों बार पंचायती थाना और ग्रामीण स्तर पर की गई थी। वही घटना के दिन प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर रात्रि में अपने घर पर बुलाया। प्रेमी मुन्ना गांव के मंदिर परिसर में हो रहे आर्केस्ट्रा नाच को देखने के बाद घर वालों की बिना जानकारी से प्रेमिका के बगल में बंद टुनटुन साह के मकान के रास्ते जाकर प्रेमिका के कमरें में चला गया जहां इसकी भनक परिजनों को लग गई और परिजनों के द्वारा मारपीट की गई वही बंद मकान में खुन के छीटें और खुन से लथपथ लोहे की खोनती पाया गया पर घटनास्थल से कोई भी घायल या मृत शरीर बरामद नही हुआ वही प्रेमी के परिजनों के द्वारा खोजबीन के दौरान रास्ते पर गिरे खून के छीटें को देख हत्या का अंदेशा जताकर थाना पुलिस को सूचना दी गई और हत्या का अंदेशा प्रेमिका के परिजनों पर लगाया।वही घटना में सच्चाई क्या है वह तो शव मिलने के बाद ही पता चल पाएगा।वही प्रेमिका के घर के आधा दर्जन सदस्यों को हिरासत में लेकर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उधर घटना के बारे में मढ़ौरा डीएसपी से जानकारी ली गई तों उन्होंने मामलेे में जांच-पड़ताल करने की बात बताई। उधर इस हत्याकांड के घटना बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वही घटना में बेहद जांच पड़ताल की स्थिति हैं कि प्रेमी और प्रेमिका के घर के बीच की दूरी सौ मीटर के दायरे में हैं वही युवक हट्टा कट्टा और नौजवान हैं उसे प्रेमिका के परिजनों के द्वारा मारपीट की गई तों आवाज किसी के कानों तक क्यूं नहीं पहुंची और यदि युवक की हत्या की गई तों शव को कहां ले जाया गया यदि गांव में कोई भी चार चक्का गाड़ी आयी थी तों किसी को उसकी जानकारी क्यूं नहीं हुई। वैसे मामलेे का खुलासा करने में पुलिस लगी हुई हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन