पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी के सभागार में गुरुवार को विद्यालय शिक्षा समिति के प्रखंड सचिव /अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, लेखापाल संजय कुमार के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय समिति सचिव, अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस बैठक में सभी विद्यालयों को कैसे सुनियोजित ढंग से शिक्षा के साथ-साथ विकसित किया जाए इस पर विशेष रुप से चर्चा की गई लेखापाल संजय कुमार ने बताया कि पीएफएमएस के माध्यम से पैसा की निकासी कर विद्यालय में विकास करने को लेकर विशेष चर्चा की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बैठक में सभी प्रधानाचार्य को विद्यालय के छात्र छात्राओं को अच्छी व्यवस्था के साथ शिक्षा देने के लिए कहा गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन