पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण। बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत ख़राब है और सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था बीमार है। अपनी कारगुजारियों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाला मशरक का सरकारी अस्पताल एक बार फिर से सवालों के घेरे में हैं।एस एच-90 पर बंगरा के पास सड़क दुर्घटना में घायल चार शख्स को गुरूवार की शाम इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान चारों की गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया मगर सरकारी अस्पताल में एक एम्बुलेंस और चार घायल होने की वजह से इलाज के लिए आए मरीजों के परिजनों ने और एम्बुलेंस न उपलब्ध कराने पर विरोध दर्ज कराया ।मामला है कि थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिल सवार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें चार शख्स गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए थाना पुलिस गश्ती दल ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया पर एक एम्बुलेंस सेवा रहने से एक को तों सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया वही और तीन घायलों को सदर अस्पताल छपरा भेजना अस्पताल प्रशासन के सामने चुनौती बन गयी हालांकि अस्पताल प्रशासन के हाथ खड़े कर लेने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए मौके पर बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह और थाना पुलिस पदाधिकारी जयराम प्रसाद ने घायलों के परिजनों को समझा बुझाकर निजी वाहन से सदर अस्पताल छपरा इलाज के लिए भेज दिया। मौके पर बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने सरकार समेत अस्पताल प्रशासन से मांग किया की छपरा से 40 किलोमीटर दूर तीन जिला सिवान, गोपालगंज और छपरा के सीमा पर अवस्थित सरकारी अस्पताल में एक ही एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध है वही जो एम्बुलेंस उपलब्ध है वह गर्भवती महिलाओं को गांवों से अस्पताल और अस्पताल से गांव में पहुंचाने में ही व्यस्त रहती है।वही थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 और 90 पर प्रतिदिन सड़क दुघर्टना होती रहती है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जाना चुनौती बन जाती है इसलिए यहां इमरजेंसी की सेवा को बढ़ाते हुए और एक एम्बुलेंस सेवा दी जाएं।जिससे सड़क दुघर्टना में घायल की ससमय इलाज से उनकी जान बच जाएं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा