विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। उच्च विद्यालय परसा के परिसर में भगवान श्री कृष्ण के छठिहार में गायत्री शक्ति पीठ के विद्वत जनों के द्वारा दीप यज्ञ एवम् भगवान श्रीकृष्ण का संगीतमय अराधना किया गया। इस दौरान विद्वानों ने कहा कि विन्दे न पदार विन्दम्, मुखारविन्दे विनिवेश यन्तम्।वटस्य पत्रस्य पुटे शयानम्, बालम् मुकुदम् मनसा स्मरामि”वट वृक्ष के पतों पर विश्राम करते हुए, कमल के समान हस्त से पकड़कर, अपने कमल रूपी मुख में धारण किया है, कार्यक्रम में उपस्थित सभी कृष्ण भक्तों को आयोजक मंडल के द्वारा अंगवस्र देकर सम्मानित किया भी गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा