राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो फारूक अली ने राम जयपाल महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। कल भवन की छत की परत गिरने की घटना का भौतिक सत्यापन करने को लेकर कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने शुक्रवार को राम जयपाल महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। कुलपति उस स्थान पर भी गये जहां छत का निचला भाग गिरा था। विदित हो कि कुलपति गुरुवार की शाम में डॉक्टर विद्याधर सिंह से कुशल क्षेम पूंछने उनके आवास पर भी गये थे। कुलपति के साथ समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो हरिश्चंद्र भी गये थे। इस अवसर पर कुलपति ने कक्षा का भी निरीक्षण किया। डा ऐमन रेयाज के क्लास में जाकर कुलपति ने शिक्षक को निर्देश दिया कि बोर्ड पर अपना नाम और विषय का टापिक भी लिख दिया करें। कुलपति ने प्राचार्य प्रो इरफान अली को आदेश दिए कि ऐसा प्रत्येक वर्ग में करना सुनिश्चित करें और स्नातक प्रथम खंड के वर्ग यथाशीघ्र चलाकर विश्वविद्यालय को सूचित करें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन