पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से अलग-अलग गांवों में छापेमारी अभियान चलाया जिसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बरामद किया गया। मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि जमादार विपिन कुमार और ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें बनसोही रामजानकी नयका बाजार पर बसंत पंडित के साथ झोला में 20 पीस फ्रूटी,वही अजय शंकर सिंह के मकान के पीछे झाड़ी से बोरी में 38 पीस फ्रूटी,आरना बारोपुर तिनमुहानी पर सिवान जिले के जगतपुर बंगरा गांव निवासी रामकिसुन राम के हाथ से बंद गैलन से 4 लीटर कच्चा स्पिरिट,आरना निशु ढाला से मोहन प्रसाद को पॉलीथिन में 2 लीटर कच्चा स्पिरिट,डुमरसन बाजार में प्रिंस कुमार के पैकेट से 2 पीस फ्रूटी बरामद किया गया।सभी शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। मामलेे में प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि