पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सीएचसी में रविवार को नवजात शिशु को ड्रॉप पिलाकर चिकित्सक प्रभारी डॉ.अनत नारायण कश्यप और डॉ अभय कुमार ने पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। जहां मौके पर सीएचसी प्रबंधक परवेज रजा, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन, एएनएम गीता देवी के अलावे स्वस्थ्य कर्मी मौजूद रहे।प्रभारी डॉ.अनंत नारायण कश्यप ने कहा कि इस अभियान में लगाये गए सभी कर्मियों एवं अफसरों को कहा है कि 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को हर हाल में दवा पिलाएं, एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। घर-घर जाकर प्रत्येक बच्चा को दवा पिलाकर अभियान को पूर्ण सफल बनाने को कहा है। डॉ. ने कहा है कि एक भी बच्चा अगर ड्रॉप पीने से वंचित रह गया तो अभियान की सफलता संभव नहीं है। गौरतलब हो कि प्रखंड में पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत होने के एक दिन पूर्व शनिवार को सीएचसी प्रभारी व प्रबन्धक द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीएचसी परिसर से बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली की गयी थी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन