- साले की शादी और पिता जी के तबियत की मजबूरी बता लिया था कर्ज, डीआईजी और एसपी से शिकायत
राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। थाना में कार्यरत एक दरोगा ने एक व्यक्ति से एक लाख तीस हजार रुपए ले ली और वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। जिसकी शिकायत डीआईजी और और एसपी से की गई है।बड़की सिरिसिया गांव निवासी फैजुल्लाह अंसारी ने दिए आवेदन में कहा कि भेल्दी थाना परिसर के पास मेरा आयुर्वेद दवा दुकान, वाइफाई चौपाल सीएससी सेंटर एवं मिनी गैस एजेंसी है।जिसके कारण थाना के लगभग सभी लोग मेरे दुकान पर किसी न किसी काम से आना जाना लगा रहता है। एएसआई संतोष कुमार जायसवाल भी का भी दुकान पर आना जाना था। उन्होंने अपनी मजबूरी सुनाते हुए बोले कि मुझे 10 हजार रुपये की जरूरत है वापस कर दूंगा।वापस कर भी दिए पुनः कई बार पैसा लिए और वापस दे दिए।07 अप्रैल 2021 को इनके द्वारा अपने साला के अनिल कुमार भगत जिनका शादी है।खाता नंबर भेजें और बोले कि मेरे साला का शादी है और मेरे पिताजी की तबीयत खराब है। इस खाते में डेढ़ लाख रुपए डाल दीजिए। मैं 2 महीने में दे दूंगा। मैंने जैसे-तैसे अपने जानने वालों से पैसा लेकर एक लाख तीस हजार रुपये आरटीजीपीएस के माध्यम से भिजवा दिया। उनके व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया। 2 महीने बाद जब पैसे की मांग की तो उन्होंने एक महीना और रूकने को बोले और जब मुझे पैसा की ज्यादा जरूरत हुई तो मैंने मांगना शुरू किया तो उन्होंने का है कि ज्यादा तगादा करोगे तो तुम को झूठे केस में फंसा दूंगा। तुम मुझको जानते हो कि मैं पुलिस में हूं।जब मैंने उनको जानने पहचानने वालों से बोला तो उन्होंने कहा कि पैसा वापस दे दिया हूं। इस संबंध में एएसआई संतोष कुमार जयसवाल से उनका बयान जानने के लिए फोन किया। उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन