छपरा(सारण)। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज दिनांक 23.09.2025 को जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति (DCWPC) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बाल पर्यवेक्षण गृह भवन परिसर के अंदर सुदृढ़तापूर्वक विद्युत वायरिंग का कार्य अविलंब कराने तथा बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल हेतु एक अतिरिक्त नया RO लगाने का निदेश दिया। साथ ही बुडको को मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत उक्त पर्यवेक्षण गृह के जर्जर पहुंच पथ का अविलंब निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा।
जिलाधिकारी ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रहे शिशुओं को अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु एक फिजियोथैरेपिस्ट को प्रतिदिन उक्त संस्थान में उपलब्ध रहने का निदेश दिया तथा उक्त संस्थान के कचरा प्रबंधन हेतु उप विकास आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस को अध्यक्ष के रूप में प्रतिदिन बाल कल्याण समिति कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निदेश दिया गया।
बाल कल्याण समिति के सदस्यों को ऑर्केस्ट्रा से मुक्त कराई गई बालिकाओं से लगातार संपर्क बनाए रखने तथा उनका पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया। साथ ही उनके पुनर्वास की भी व्यवस्था करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
बाल कल्याण समिति के सदस्यों तथा प्रभारी, महिला हेल्पलाइन को घर से भागने वाले बच्चों/किशोरों के संबंध में घर से भागने के कारणों का आकलन करने तथा बच्चों को जब अभिभावकों को सौंपने की कार्रवाई की जाय तब अभिभावकों की मनोस्थिति की जानकारी प्राप्त करने तथा उनके घर के वातावरण का आकलन करने का निदेश दिया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसी गिरोह अथवा संगठन द्वारा बच्चों को बहला-फुसलाकर घर से भगाने की कार्रवाई तो नहीं की जा रही है। तद्नुसार अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण ईकाई, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन कोषांग, श्रम अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी