नगरा(सारण)। प्रखंड में बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक निदेशक, (नियोजन ) अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा, भरत जी राम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुभव कुमार तथा सेंटर को-ऑर्डिनेटर आशु कुमार सिंह, सह-संचालक गुड्डू कुमार पांडेय, दीपक कुमार एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन द्वारा युवाओं के लिए चलाए जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण केंद्र से स्थानीय युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा एवं रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।इस मौके पर ग्रामीणों और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और सभी ने इस पहल की सराहना की।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम