छपरा(सारण)। सहायक निदेशक, नियोजन, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार SIS Limited द्वारा प्रखंडवार सुरक्षा गार्ड की भर्ती के लिए कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें RTA Muzaffarpur के लिए सुरक्षा गार्ड के रिक्त 250 पद के विरुद्ध चयन किया जाएगा। नियोजन स्थल पर कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों से कंपनी द्वारा रजिस्ट्रेशन तथा मेडिकल शुल्क के रूप में 350 रुपया प्रति अभ्यर्थी लिया जायेगा। प्रशिक्षण शुल्क (रहना, खाना, ट्रेनिंग/ड्यूटी पोशाक ) के रूप में 10500 रुपये प्रति अभ्यर्थी देय होगा। सुरक्षा गार्ड के रिक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास एवं उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है वेतनमान 15000 से 25000 के बीच होगी। कार्य क्षेत्र छपरा, सिवान, गोपालगंज के लिए 45 एवं शेष पद का कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत वर्ष रखा गया है। सुरक्षा गार्ड के चयन हेतु प्रखंडवार आयोजित होने वाले नियोजन शिविर की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
इस तिथि को प्रखंडवार होगा नियोजन
9 सितंबर 2025 को मसरख प्रखंड परिसर, 10 सितंबर को तरैया प्रखंड परिसर, 11 सितंबर को इसुआपुर प्रखंड परिसर, 12 सितंबर को बनियापुर प्रखंड परिसर, 13 सितंबर को लहलादपुर प्रखंड परिसर, 15 सितंबर एकमा प्रखंड परिसर, 16 सितंबर को मांझी प्रखंड परिसर 17 सितंबर को जलालपुर प्रखंड परिसर, 18 सितंबर को नगरा प्रखंड परिसर,19 सितंबर को अमनौर प्रखंड परिसर, 20 सितंबर को गरखा प्रखंड परिसर, 22 सितंबर को मकेर प्रखंड परिसर, 23 सितंबर को दरियापुर प्रखंड परिसर, 24 सितंबर को दिघवारा प्रखंड परिसर, 25 सितंबर को रिविलगंज प्रखंड परिसर, 26 सितंबर सोनपुर तथा परसा प्रखंड परिसर एवं 27 सितंबर 2025 को छपरा सदर एवं मढ़ौरा प्रखंड परिसर में नियोजन सिविर का आयोजन किया जाएगा


More Stories
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन