छपरा(सारण)। जिला हब फ़ॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के सातवें दिन प्रजनन एवं स्वास्थ्य विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। नर्सिंग कॉलेज छपरा में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन के.आर.नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर विनोद कुमार प्राचार्य, शिव महतो एवं जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निभा कुमारी ने कहा कि महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता है। एनीमिया का सबसे ज्यादा खतरा महिलाओं को ही होता है। इसके अतिरिक्त कॉलेज की छात्र-छात्राएं द्वारा खुलकर इस विषय पर अपने विचारों एवं जानकारी को साझा किया। छात्रों ने कहा कि इससे पूर्व उन्हें 181, 1098, हब कार्यालय एवं वन स्टॉप सेंटर के संबंध में अधिक जानकारी नही थी। आज के सत्र से उनका काफी ज्ञानवर्धन हुआ। वही लैंगिक विशेषज्ञ सुजाता श्री ने छात्र एवं छात्राओं के साथ लैंगिक संवेदीकरण की आवश्यकता पर चर्चा की| साथ ही वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ सत्येंद्र कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी योजनाओं जैसे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना, महिला उद्यमी योजना इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम