राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

कमिश्नर ने ईआरओ व एईआरओ के साथ की समीक्षा बैठक, मतदान केंद्र के चिन्हित निर्वाचकों के आवेदन की सुपरचेकिंग, दिये कई निदेश 

  • निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-प्रमंडलीय आयुक्त ने ईआरओ व एईआरओ के साथ की बैठक
  • गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गतिविधियों की समीक्षा, दिए आवश्यक सुझाव

छपरा(सारण)। प्रमंडल निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त राजीव रौशन ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में सभी ईआरओ व एईआरओ के साथ समीक्षा बैठक किया। उन्होंने अब तक प्राप्त कुल फॉर्म और उनके निष्पादन का जायजा लिया। इस क्रम में चयनित मतदान केंद्र के चिन्हित निर्वाचकों के आवेदन की सुपरचेकिंग की। उन्होंने प्राप्त फॉर्म, जारी नोटिस, तामीला आदि को देखते हुए जरूरी निदेश दिया। आयुक्त महोदय ने इस दौरान निदेश दिया कि एक भी फॉर्म-6 रिजेक्ट करने या फॉर्म-7 को स्वीकृत करने की स्थिति में नोटिस और स्पष्ट आदेश अवश्य संधारित करें। सभी अभिलेखों को सुरक्षित रखें। उन्होंने एसआईआर के अवधि के आवेदन और दावा-आपत्ति का निष्पादन अनिवार्य रूप से करने का निदेश देते हुए पूर्व और बाद के अवधि में प्राप्त होने वाले दावा-आपत्ति का निष्पादन टाइम लाईन के अंदर करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह चुनावी वर्ष है इसलिए निर्वाचक सूची को गंभीरता से लें। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने स्तर से राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें इसकी जानकारी अवश्य दें कि किस अवधि तक के आवेदनों की निर्वाचक सूची में शामिल किया जा रहा है। उसके बाद के आवेदन अगली अर्हता तिथि में ही जोड़े या विलोपित किए जा सकते हैं। उन्होंने रिक्त सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी का विवरण उपलब्ध कराने को कहा। पूर्व में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन एवं अबतक प्राप्त दावा-आपत्ति के बारे में विस्तृत रूप से पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। बताया गया कि प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के पश्चात दावा-आपत्ति निराकरण की प्रकिया सतत जारी है। वर्तमान में जिले में कुल 2892764 मतदाता हैं। जिसमें 1526896 पुरुष, 1365853 महिला व 15 अन्य निर्वाचक शामिल हैं। जिले में प्राप्त कुल 118447 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से लगभग 85 प्रतिशत मतदाताओं के सत्यापन से संबंधित दस्तावेज अपलोड किये जा चुके हैं। शेष 15 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज को प्राप्त करने एवं अपलोड करने हेतु कार्रवाई की जा रही है। बैठक में उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

बूथ का किया अवलोकन 

प्रमंडलीय आयुक्त राजीव कुमार रौशन ने इस अवसर पर छपरा विधानसभा के सदर प्रखंड अवस्थित नेवाजी टोला के पंचायत भवन मठिया मोड़ पंचायत भवन और नेवाजी टोला बूथ का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नीतेश कुमार, बीडीओ विनोद आनंद, बीएलओ व सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे।