- स्वास्थ्य विभाग के संकल्पों को करें पूरा, अभियान में सुनिश्चित करें अपनी सहभागिता
- आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर खिला रही हैं दवा
- जागरूकता और सावधानी से ही इस बीमारी से बचाव
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। यह जान तो नहीं लेती है, लेकिन जीवन को बोझिल एवं कष्टकारी जरुर कर देती है। इस बीमारी को हाथीपांव के नाम से भी जाना जाता है। अगर समय पर फाइलेरिया की पहचान कर ली जाए तो जल्द इलाज शुरू किया जा सकता है। फाईलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में एमडीए(सर्व जन दवा सेवन) कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की प्रथम एवं मजबूत इकाई आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह अभियान चल रहा है। घर-घर जाकर लोगो को फाईलेरिया से बचाव के लिए दवा खिलाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में दवा को लेकर कुछ भ्रांतियां भी देखने को मिलती है। दवा सेवन करने वाले लोगों ने कहा है कि दवा सेवन के बाद उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। हाथी पांव जैसे गंभीर बिमारी से बचना है तो हर किसी को यह दवा सेवन करना जरुरी है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि स्वास्थ्य विभाग के संकल्पों को पूरा करते हुए इस अभियान में शामिल होकर दवा का सेवन करें। ताकि आने वाले भविष्य में हम खुद और अपने परिवार को इस गंभीर बीमारी से बचा सकें।
स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहना मेरी जिम्मेदारी:
मुझे भी गांव की आशा के दवा फाईलेरिया से बचाव के लिए एमडीए दवा का सेवन कराया गया। आशा कार्यकर्ता ने अपने सामने मुझे दवा खिलायी और इसके फायदे के बारे में बतायी। दवा के खाने के बाद मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। सभी से मैं अपील करती हूं कि दवा का सेवन जरूर करें।
मुन्नी देवी, कसमर गांव, सोनपुर, सारण
मैं हूं फाईलेरिया का मरीज, मैने भी दवा का सेवन किया:
दुर्भाग्य से मैं खुद फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से जुझ रहा हूं। पता नहीं मुझसे गलती कहां हुई। लेकिन अब आमजनों को इस बिमारी से बचाव के लिए जागरूक करना मेरा नैतिक जिम्मेदारी है। इसलिए खुद मैंने भी इस दवा का सेवन किया और अपने परिवार के सभी योग्य लाभार्थियों को सेवन कराया। इस बीमारी से बचाव का एक मात्र उपाया है कि दवा का सेवन करें।
रामजी साह, पहलेजाघाट, सोनपुर सारण
गांव की आशा दीदी ने दी दवाई:
मैं पेशे से एक राजमिस्त्री हूं। दिन भर मजदूरी में व्यस्त रहता हूं। लेकिन गांव की आशा दीदी हम सभी के स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक रहती है और हम सभी को समय-समय पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देती है। एक दिन मेरे घर वह फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा लेकर आयी और सभी लोगो को अपने आखों के सामने दवा खिलायी। उन्होंने मुझे समझाया भी हांथी पांव से बचाव के लिए इस दवा का सेवन आवश्यक है। सभी से अपील है कि आप खुद और अपने परिवार के सभी सदस्यों को यह दवा खिलांए।
दिनेश्वर सिंह, मजदूर, सोनपुर सारण
स्वस्थ सामाज की परिकल्पना को करें साकार:
स्वास्थ्य विभाग हम सभी के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है। कई कार्यक्रम चलाये जा रहें है। फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है। उस अभियान को सफल बनाना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। मैने खुद इस दवा का सेवन किया है। हर किसी दवा का सेवन करना चाहिए। ताकि किसी को यह बीमारी नहीं हो।
कमलेश कुमार, साइबर दुकानदार, सोनपुर, सारण


More Stories
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ
सरकारी कार्यालयों की सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियों के कंधों पर, 80 से अधिक महिलाओं को मिला रोजगार
गणना फॉर्म अपलोड करने वाले प्रथम बीएलओ बने सेराज आलम