पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के 15 पंचायतों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं जिसमे 20 अक्टूबर को वोट की तिथि निर्धारित की गई है।वही पंचायतों में जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ मो आसिफ और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा सोमवार की शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान कवलपुरा पंचायत में बगैर परमिशन के बैनर पोस्टर से प्रचार करने के मामले में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे मुखिया पद पर बेबी देवी,मीना देवी,सीता देवी,सोनी निशा, फूलमती देवी,निरू देवी, सरपंच पद पर सोना देवी,महा देवी,संजू देवी, पंचायत समिति सदस्य पद पर दिलीप प्रसाद, वार्ड पद पर सोना देवी समेत 11 प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है एवं प्रचार सामग्री को जब्त किया है । थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन करने पर सीओ मशरक के दिए आवेदन पर मंगलवार को प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा