राष्ट्रनायक न्यूज।
बीजिंग, (एजेंसी)। प्रदूषण सिर्फ भारत की ही समस्या नहीं है। पड़ोसी देश चीन का भी इन दिनों प्रदूषण से बुरा हाल है और इसके चलते दृश्यता बुरी तरह से प्रभावित हुई है। विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम हो जाने के चलते चीन की राजधानी बीजिंग में कई हाईवे बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। यही नहीं आउटडोर स्कूल एक्टिविटीज, फैक्ट्री ऑपरेशंस पर भी रोक है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में प्रदूषण में और इजाफा होने की चेतावनी दी गई है। कहा जा रहा है कि हवाओं की गति कम होने के चलते प्रदूषण की स्थिति पैदा हुई है।
चीन के कैपिटल जोन बीजिंग-तियानजिन-हेबेई क्षेत्र में आमतौर पर सर्दियों के दिनों में प्रदूषण बढ़ जाता है। खासतौर पर ऐसे दौर में प्रदूषण में इजाफा देखने को मिलता है, जब हवा की गति कम हो जाती है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि साइबेरिया से आने वाली शीत लहर से इस प्रदूषण से मुक्ति मिल सकेगी। बता दें कि चीन ने हर साल पीएम 2.5 पार्टिकल्स में 4 फीसदी तक की कटौती का लक्ष्य तय किया है। बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास के मुताबिक शहर में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है और यह चिंताजनक है।
चीनी पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक 64 शहरों में प्रदूषण को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जहां उद्योग धंधे चल रहे हैं। अगले साल फरवरी में ही बीजिंग और उसके पड़ोसी शहर झांगजियाकोउ में विंटर ओलंपिक का आयोजन होना है। यह आयोजन 4 से 20 फरवरी के दौरान होना है। ऐसे में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है। गौरतलब है कि दिल्ली में भी बीते कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। दिवाली की अगली सुबह भी शहर में प्रदूषण की एक मोटी चादर देखने को मिली है। दिल्ली के अलावा पड़ोसी शहरों गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में भी स्मॉग के चलते विजिबिलिटी तक कम हो गई है।
More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व