अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोला पुर मठिया के बच्चों ने रैली निकालकर विद्यालय के पोषक क्षेत्र में लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया। मद्य निषेध दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शामिल बच्चे हाथों में तख्तियां लिए हुए थें। बच्चे यह कह करके कि “नशा मुक्त रहे बिहार सुरक्षित रहे घर परिवार”, खैनी खाया दांत सड़ाया, पान मसाला, मौत मसाला, “टीवी कैंसर मौत की सीढ़ी, बंद करो यह सिगरेट बीड़ी’, अपनी बिटिया करे पुकार पापा मदिरा है बेकार, नशा को दूर भगाना है खुशहाली को लाना है जैसे नारे लगा रहे थे। गांव की महिलाओं और बुजुर्गो ने नारा लगा रहे बच्चों का स्वागत तालियां बजाकर किया। रैली में शामिल बच्चों का नेतृत्व प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय कर रहे थें। बाद में विद्यालय में नशा मुक्ति दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी बच्चों को मद्य निषेध के लिए शपथ दिलाई गई। मौके पर शिक्षिका सुधा देवी अमृता कुमारी व अन्य भी थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी