राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर सहित नौ कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर बुधवार को 15 से 18 साल के किशोर वय किशोरियों सहित अन्य 1023 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। इस दौरान 211 लोगों की रैपिड एंटीजन कीट से कोविड जांच लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। इस संबंध में प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि बताया कि जांच में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। उधर पुलिस प्रशासन के द्वारा अभियान चलाकर मास्क जांच किया जा रहा है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव