पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कोरोना संक्रमण के नये वेरियंट्स ओमीक्रान के फिर से बढ़ते प्रभाव से बचाव को लेकर राजस्व अधिकारी श्वेता श्री और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने रविवार को थाना परिसर के सामने सड़क पर सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया गया। इस दौरान बिना मास्क पहने बाइक सवार और दूसरे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को चलान काट कर मास्क मुहैया कराया गया। राजस्व अधिकारी व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया। साथ ही मास्क पहनने की सलाह दी। राजस्व अधिकारी ने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान के तहत सड़क पर लोगों की जांच की गई जिसमें 15 लोगों का चलान काट कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क मुहैया कराया गया।वही उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए नाइट कफ्यू लगाई गई है जिसको देखते हुए सभी दुकानें आठ बजे तक बंद हो जानी चाहिए। दुकानें तय समय के बाद खुली पायी जानें पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन