राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/सारण (मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना)। नगर पंचायत के मुख्य बजार के बस स्टैंड के निकट आर्यमंडल क्लब परिसर में हनुमान जी के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा बङे ही हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस मौके पर 24 धंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। अष्टयाम समाप्ति के बाद बनारस से पधारे आचार्यों के वैदिक मंत्रोचारण के बीच भगवान हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा सोमवार की संध्या संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भंडारा का भी आयोजन किया गया, जो देर रात तक लोग प्रसाद ग्रहण किए। प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने में बसंती देवी, राजन राजेश चंद्रा, राजन कृषनेश चंद्रा, राजन ब्रजेश चंद्रा, राजन हृषिकेश चंद्रा, अशोक पासवान, मो शमशेर, मनीष कुमार, बादल कुमार सिंह, किशोर जी, प्रकाश जी, जुगेश्वर जी, आशा चंद्रा, किरण गुप्ता, नीतु रानी, ललीता चंद्रा समेत समस्त नगर वासियों का भरपुर सहयोग रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा