राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। राजनीतिक संत व मांझी के गांधी की उपमा से मशहूर मांझी पश्चिमी पंचायत के पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता आचार्य केशवानन्द गिरी की पांचवीं पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह में शामिल अनेक गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इससे पहले गायक दिवाकर सिंह, नवीन कुमार सिंह, अर्जुन लाल यादव तथा प्रमोद प्रेमी ने गजल भजन व निर्गुण आदि से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। प्रखंड के रघुनाथ गिरी के मठिया स्थित पुस्तकालय भवन के सभागार में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने उन्हें सच्चा समाजसेवक तथा गरीबों का हितैषी बताया। वक्ताओं ने स्व गिरी के हत्यारों को ढूंढ निकालने में विफल सारण जिला प्रशासन की कार्यशैली पर क्षोभ ब्यक्त किया। समारोह में पूर्व जिप सदस्य पंकज सिंह, सरपंच मनोज प्रसाद, अमरनाथ तिवारी, सुजीत गोस्वामी, महफूज आलम तथा विजय सिंह शिक्षक आदि अनेक लोग मौजूद थे। संचालन उमेश गिरी शिक्षक ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा