नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिविल सर्जन सारण द्वारा सेवानिवृत्त चिकित्सकों एवं कोरोना महामारी के दौरान डट कर लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं को शाल, पुष्पगुच्छ तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसके पश्चात सिविल सर्जन सागर दुलाल सिन्हा ने डॉ रामजी सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, हेल्थकर्मी सुरेंद्र कुमार सिंह, रंजन सिन्हा, रामानंद पासवान को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित करते हुए कहा कि चिकित्सक कभी सेवानिवृत्त नही होते है वह आजीवन सेवा देते रहते है लेकिन यह तो सरकारी फ्रोमलिटी है जिसे पूरा करना पड़ता है इस विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र सिंह, सीनियर लिपिक गजेन्द्र प्रसाद, केयर के कर्मी शेखर जी, देवेन्द्र सिंह स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा किया गया


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश