राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे में बड़े स्तर पर डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप कार्य प्रक्रिया आसान होने के साथ, दक्षता, पारदर्षिता एवं जबावदेही बढ़ी है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के भंडार विभाग में शत- प्रतिशत यूजर डिपो मॉडयूल (यू-डी-एम) का क्रियान्वयन किया गया है। जिससे सामानों की खरीद एवं भुगतान को अधिकतम पारदर्शी बनाया जा रहा है। यह यूजर डिपो माड्यूल सम्पूर्ण सप्लाई चेन में डिजिटलीकरण को सुनिश्चित करता है। इस माड्यूल का कार्यान्वयन महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा के नेतृत्व एवं प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक डी.के.श्रीवास्तव की देखरेख में किया जा रहा है। क्रिस (सेंटर फॉर रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम) द्वारा विकसित यूजर डिपो मॉडयूल (यू-डी-एम) को पूर्वोत्तर रेलवे के सभी यूजर डिपो के लिए डिजीटल रूप में शुरू कर दिया गया है। यह माड्यूल, मैनुअल वर्किंग से डिजिटल वर्किंग में परिवर्तित करते हुए सभी सम्बन्धित के साथ लेन-देन एवं ऑन लाइन सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी लाएगा।
भंडार डिपो तक रेलवे की आपूर्ति श्रृंखला का पहले ही डिजिटलीकरण किया जा चुका है। यह माड्यूल रेल के सभी उपभोक्ता को कम्प्यूटराइज्ड लेजर खोलने, सामग्री के लेनदेन की ऑनलाइन दैनिक रपट, माँग-पत्र बनाने एवं प्रतिष्ठान के ऑन लाइन बिलों का भुगतान करने में सक्षम बनाता है। पूर्वोत्तर रेलवे के सभी इकाईयों में इस माड्यूल को शत-प्रतिशत लागू कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा सभी खरीद एवं आपूर्तिकर्ता प्रतिष्ठान के सभी बिलों का भुगतान भी इसी माड्यूल के द्वारा ऑनलाइन किया जा रहा है।
इस प्रणाली के द्वारा पारदर्षिता सुनिश्चित करते हुये सामानों की खरीद एवं उनका भुगतान किया जा रहा है तथा विकसित परिसम्पत्ति प्रबन्धन के अलावा अर्थव्यवस्था, दक्षता और पारदर्षिता में सुगमता आती है । यह उन्नत सेवा स्तर और ग्राहकों की संतुष्टि को भी सुनिष्चित की जाती है। वर्तमान वित्त वर्ष में 02 फरवरी, 2022 तक पूर्वोत्तर रेलवे के लेखा, प्रषासन, वाणिज्य, विद्युत, इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, यांत्रिक, चिकित्सा, परिचालन, कार्मिक, सिगनल एवं दूरसंचार विभाग, संरक्षा, सुरक्षा, भंडार एवं सतर्कता विभागों में कुल 509 यूजर डिपो ऑनबोर्ड कार्य कर रहे है, जिनसे आज इस अवधि में 23170 मदो हेतु कुल 18]8712 बार किये गये लेनदेन से रू0 753-75 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया जा चुका है। इससे उपभोक्ता संतुष्टि उच्चस्तर की परिलक्षित होती है।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी